Friday, June 9, 2023
No menu items!
Homelatest newsDance Video : ऐश्वर्या राय के गाने पर अंकल का जबरदस्त डांस...

Dance Video : ऐश्वर्या राय के गाने पर अंकल का जबरदस्त डांस मूव

Dance Video : ऐश्वर्या राय के गाने पर अंकल का जबरदस्त डांस मूव

Dance Video : ऐश्वर्या राय बच्चन और अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ (2003) याद है? शायद फिल्म का नाम न याद हो पर इसका एक हिट सॉन्ग ‘दय्या-दय्या…’ तो याद होगा, जिस पर ऐश्वर्या ने जबरदस्त डांस किया था। आज भी यह गाना लोगों के बीच खूब पॉपुलर है। हमें इंस्टाग्राम पर रील स्क्रॉल करते हुए एक अंकल मिले हैं, जिन्होंने ‘मैं नजरें मिलाऊं तो कैसे मिलाऊं मुझे शर्म आने लगी है…’ वाली लाइन पर ऐसा डांस किया है। अंकल के इस अद्भुत डांस वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज से 6 मार्च को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैंने भी देख लिया, आप भी देख लें…। इसे अबतक 53 लाख से अधिक व्यूज और 2 लाख 38 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। बहुत से यूजर तो बोल रहे हैं कि अंकल में गजब की लचक है। कोई धारणा बनाने से पहले एक बार अंकल का डांस अपनी आंखों से देख लीजिए।

अंकल के इस अद्भुत डांस वीडियो को @aylogyworld नाम के इंस्टाग्राम पेज से 6 मार्च को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैंने भी देख लिया, आप भी देख लें…। तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा -लड़कियों का रोजगार छीन लिया अंकल ने। दूसरे ने लिखा- Life खुल के जिनी चाहिए उसके ये बहुत अच्छे उदाहरण है। अन्य ने लिखा कि अरे इन अंकल को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। यह तो लड़कियों को टक्कर दे रहे हो। इस क्लिप को देखकर आपके मन में पहली बात क्या आई? कॉमेंट में बताइए।
यहां देखें अंकल का जोरदार डांस

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments