Wednesday, March 22, 2023
No menu items!
Homelatest newsIndian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब ट्रेन में मिलेगा फ्री खाना,...

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब ट्रेन में मिलेगा फ्री खाना, जानें रेलवे का नया नियम…

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब ट्रेन में मिलेगा फ्री खाना, जानें रेलवे का नया नियम…

Indian Railways : ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो अब से आपको ट्रेन में फ्री खाने समेत कई सुविधाएं मिलने वाली हैं. जी हां… आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन अब ट्रेन में आपको इंडियन रेलवे की तरफ से फ्री खाने-पीने की सुविधा मिल रही है. रेलवे और IRCTC की तरफ से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन यात्रियों को कई बार इसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो वह उनका फायदा नहीं ले पाते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आपको किस स्थिति में फ्री खाना मिल सकता है-

खाने-पीने के साथ कोल्डड्रिंक भी है फ्री

अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो IRCTC की तरफ से आपको फ्री खाने के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक और पानी के लिए भी कोई भी पैसा खर्च नहीं करना होता है, लेकिन ऐसा सिर्फ तब ही होगा जब आपकी ट्रेन देरी से चल रही हो. ये खाना आईआरसीटीसी की ओर से आपको एकदम फ्री दिया जाता है.

ऐसे में आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं है. आप रेलवे की इस तरह की सुविधाओं का लुत्फ आसानी से ले सकते हैं. यह आपका अधिकार है. इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्‍का भोजन दिया जाता है.

आप कब ले सकते हैं इस सुविधा का फायदा?

IRCTC के नियमों के मुताबिक, यात्रियों को मुफ्त मील की सुविधा दी जाती है. बता दें ये सुविधा आपको तब दी जाती है. जब आपकी ट्रेन 2 घंटे या फिर इससे ज्यादा लेट होगी. यह सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को दी जाती है. यानी कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बहुत काम की साबित हो सकती है.

नाश्ते में क्या मिलेगा यात्रियों को?

इसके साथ ही आपको बता दें कि ट्रेन में नाश्ते में आपको चाय-कॉफी और बिस्किट भी मिलते हैं. शाम के नाश्ते की बात करें तो चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस (ब्राउन/व्हाइट), एक बटर चिपलेट दिया जाता है. इसके अलावा दोपहर में यात्रियों को रोटी, दाल और सब्जी आदि फ्री में मिलती हैं. कई बार इसमें पूरी भी दी जाती हैं. अगर आपकी ट्रेन 2 घंटे लेट चल रही है तो 2 घंटे से अधिक की देरी पर आप नियम के अनुसार खाना मंगवा सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments