Saturday, May 27, 2023
No menu items!
Homelatest newsKarnataka Chunav : अब घर बैठे डाल सकेंगे वोट, जानें किसे मिलेगी...

Karnataka Chunav : अब घर बैठे डाल सकेंगे वोट, जानें किसे मिलेगी वोट फ्रॉम होम की सुविधा

Karnataka Chunav : अब घर बैठे डाल सकेंगे वोट, जानें किसे मिलेगी वोट फ्रॉम होम की सुविधा

कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव (Karnataka Chunav) की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को मतदान होगा. इसके बाद 13 मई को वोटों की गिनती के साथ चुनाव नतीजे साफ हो जाएंगे.तमाम पार्टियां तो चुनावी रणनीति में जुटी ही हुई हैं. इसके साथ चुनाव आयोग ने भी आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह से कमर कस रखी है. राज्य में करीब 17 हजार वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल के पार जा चुकी है. आयोग का अच्छा फैसला ये है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान (Vote From Home) की सुविधा शुरू की है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने साथ ही बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है, जिसके बाद 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. चुनाव आयोग के इस ऐलान के साथ ही कर्नाटक में आचार संहिता भी लागू हो गई है.

बुजुर्ग और दिव्यांग घर बैठे वोट डाल सकेंगे वोट

कर्नाटक चुनाव में इस बार निर्वाचन आयोग बुर्जुग और दिव्यांग वोटरों के लिए एक नई और खास सुविधा देने जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांग वोटरों के लिए घर से वोट डालने की सुविधा उपलब्ध होगी.कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 224 निर्वाचन क्षेत्रों वाले राज्य में अनुसूचित जाति के लिए 36 सीट और अनुसूचित जनजाति के लिए 15 सीट आरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यहां 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 2.59 महिला मतदाता हैं. वहीं 16,976 वोटर्स 100 साल से अधिक उम्र के है, जबकि 9.17 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे. इसके अलावा 80 साल से अधिक उम्र वाले 12.15 लाख वोटर्स हैं, जबकि 5.55 लाख दिव्यांग वोटर्स हैं.

चुनाव आयुक्त ने बताई वोट फ्रॉम होम की प्रक्रिया

सीईसी राजीव कुमार ने बताया, ‘हमारी टीम ऐसे मतदाताओं के पास फॉर्म-12डी के साथ जाएगी. इस संबंध में गोपनीयता बरती जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘सक्षम’ शुरू किया गया है, जिसमें वे लॉग इन करके मतदान करने की सुविधा का चयन कर सकते हैं.

ईसीआई (ECI) पहली बार 80 साल से ज्यादा उम्र वालों को घर से वोट करने की सुविधा देने जा रहा है. उन्होंने कहा था कि उनकी टीमें मताधिकार का इस्तेमाल कराने के लिए फॉर्म -12डी के साथ वहां जाएंगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव आयोग 80 साल से ऊपर के लोगों को मतदान केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित करता है, लेकिन जो नहीं आ सकते वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

दिव्यांग लोगों के लिए ‘सक्षम’ मोबाइल एप

दिव्यांग लोगों के लिए ‘सक्षम’ नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन पेश की गई है. इसकी मदद से वे लॉग इन कर सकते हैं और मतदान का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके अलावा एक और मोबाइल एप ‘सुविधा’ बनाई गई है, जो उम्मीदवारों के लिए नामांकन और शपथ पत्र दाखिल करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है. इतना ही नहीं उम्मीदवार बैठकों और रैलियों की अनुमति लेने के लिए भी सुविधा पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments