Saturday, May 27, 2023
No menu items!
Homelatest newsUrfi Javed : उर्फी जावेद ने पहन लिया है कुछ ऐसा लोग...

Urfi Javed : उर्फी जावेद ने पहन लिया है कुछ ऐसा लोग बोले- उफ्फ ये कयामत!

Urfi Javed : उर्फी जावेद ने पहन लिया है कुछ ऐसा लोग बोले- उफ्फ ये कयामत!

Urfi Javed : उर्फी जावेद को शौक है लोगों को हर बार दंग करने का. कभी कुछ ना पहनकर हैरान कर देती हैं तो कभी कुछ पहन लेती हैं कि लोग चाहकर भी दीदार से मुंह ना मोड़ सके. इस बार भी हसीना ने कुछ ऐसा ही कर दिया. मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के खूबसूरत लिबास में ये हसीना ऐसी सजी कि बस लोग दिलों को थामकर बोल बैठे- उफ्फ ये कयामत.

मशहूर डिजाइनर के लहंगे में लगी बेहद हसीन

अबू जानी संदीप खोसला कितने मशहूर डिजाइनर हैं वो किसी को बताने की जरूरत नहीं. अंबानी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के वो फेवरेट हैं और जब उर्फी जावेद उनके लिबास में दिखें तो समझिए कुछ तो बात है. उर्फी ने अब ना सिर्फ उनके खास कलेक्शन को खूबसूरती से पेश किया बल्कि उनका ये अंदाज देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. जो कल तक उंगलियां उठाते थे उनके मुंह से भी उर्फी के लिए तारीफों के फूल बरसने लगे.

कोई अतरंगी फैशन नहीं बल्कि इस बार उर्फी जावेद पीच कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत दिखीं. लहंगा, ब्लाउज, दुपट्टा लिए उर्फी की खूबसूरती मानो और भी बढ़ गई. लगीं इतनी हसीन कि ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं दिखा था. वहीं उर्फी भी इस वीडियो में डिजाइनर की तारीफों के पुल बांधती दिख रही हैं. धीर-धीरे ही सही उर्फी जावेद अब कामयाबी की ओर बढ़ती दिख रही हैं. भले ही हर जगह से उन्हें ताने ही सुनने को मिले. लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. लेकिन उर्फी बिना किसी की फिक्र किए आगे बढ़ती गईं और अब उर्फी को रोकने वाला कोई नहीं. बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके स्टाइल को कॉपी करने में पीछे नहीं रहते.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments